राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ तो सरकार वापस ले लेगी पत्रकारों की मान्यता, PIB ने बनाए नए मानदंड
नई दिल्ली : प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने सोमवार को मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए नए मानकों का आदेश जारी किया है। पीआईबी ने अपने आदेश में कहा है कि अगर कोई भी पत्रकार ‘देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है, या एकता अखंडता के साथ छेड़छाड़ करता है’ तो उसकी मान्यता वापस ले ली जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि अगर कोई भी राष्ट्र की सुरक्षा, मित्र देशों के साथ मैत्रिपूर्ण संबंधों, सार्वजनिक व्यवस्था, शालीनता या नैतिकता या अदालत की अवमानना, मानहानि के लिए उकसाने का काम करता है तो उसकी सरकारी मान्यता ले ली जाएगी।
बता दें कि पीआईबी राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले पत्रकारों को सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा मान्यता दिलाता है जिससे कि वे मंत्रालयों में आ-जा सकते हैं। वे सरकारी कार्यालयों में जा सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं जिसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद रहते हैं।
ऑनलाइन पत्रकारों को भी मिलेगी मान्यता
नए मानकों में ऑनलाइन पत्रकारों को भी शामिल किया गया है। अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले पत्रकारों को भी सरकारी मान्यता दी जाएगी। इसके लिए उसे कम से कम एक साल से उस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े हुए होना चाहिए और प्लेटफॉर्म पर हर महीने कम से कम 10 से 50 लाख विजिटर होने चाहिए।