योगी सरकार की तारीफ कर राजा भैया ने अखिलेश यादव को दिया जवाब, कहा- जब्त होगी जमानत
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की वोटिंग से पहले निर्दलीय विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की है। उन्होंने योगी सरकार के कामकाज को पिछली सरकारों से बेहतर बताया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से गुरुवार को कुंडा में प्रचार और राजा भैया पर निशाना साधे जाने के बाद रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि एक बार फिर उनके विरोधियों की जमानत जब्त हो जाएगी।
राजा भैया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि सड़क, बिजली आदि के माले में मौजूदा सरकार ने पिछली सरकारों से बेहतर काम किया है। राजा भैया ने कहा, ”जहां तक सड़कों के निर्माण, बिजली कनेक्शन देने और नहर की खुदाई आदि की बात है, योगी सरकार ने पिछली सरकारों से बेहतर काम किया है।’
‘ करीब दो दशक बाद समाजवादी पार्टी ने राजा भैया के खिलाफ उम्मीदवार उतारा है। सपा ने गुलशन यादव को कुंडा से चुनाव लड़ाया है।
कुंडा में जीत के लिए राजनीतिक दलों में प्रतिद्वंद्विता को लेकर राजा भैया ने कहा, ”जिस तरह पहले उम्मीदवारों ने अपनी जमानत गंवाई है, इस बार भी वही अंजाम होगा।
18 सीटों पर चुनाव लड़ रहे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को लेकर राजा भैया ने कहा, ”विधानसभा में 25 साल बिताने के बाद मैंने जनता की मांग पर यह पार्टी बनाई है। हमारे मुख्य उद्देश्यों में किसानों और स्टूडेंट्स की बेहतरी शामिल है।”
कुंडा से बीजेपी ने शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी की पत्नी सिंधुजा मिश्रा को टिकट दिया है तो बीएसपी ने मोहम्मद फहीम को उतारा है।
उत्तर प्रदेश में चार चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। पांचवें, छठे और सातवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को होगी। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।