Politics

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला- अगर भारत राष्ट्र नहीं तो अपना नाम बदल ले

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कल लोकसभा में कांग्रेस पर तीखे बाण छोड़े थे और आज राज्यसभा में कांग्रेस में बरस रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को चैलेंज करते हुए कहा है कि कांग्रेस की नजर में भारत राष्ट्र नहीं है तो कांग्रेस ने अपना नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों रखा है.

Also Read : लेस्बियन महिला पर चढ़ा मां बनने का बुखार! प्रेग्नेंट दिखने के लिए बनवाया 20 हजार रुपये का नकली पेट

अगर कांग्रेस के लिए भारत राष्ट्र नहीं है तो सबसे पहले उसे अपना नाम बदलना चाहिए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को संसद के बजट सत्र (Budget Session 2022) के दौरान राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं.

Also Read : यूपी चुनाव : कहानियों सरीखी हैं विधानसभा की ये सीटें , बाप के सामने बाप तो बेटे के सामने बेटा चुनाव मैदान में

उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर कांग्रेस ना होती तो इमरजेंसी का कलंक ना होता. जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाईं इतनी गहरी ना होती. अगर कांग्रेस ना होती तो सिखों का नरसंहार ना होता. अगर कांग्रेस ना होती तो कश्‍मीर के पंडितों को राज्य ना छोड़ना पड़ता.’

Also Read : Video : रेलवे के दोहरीकरण प्लेटफार्म विस्तार के कारण डीएवी इंटर कॉलेज ढाला किया जा सकता है बंद

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!