PilibhitPolitics

नोमान अली वारसी की मां लड़ेगी चैयरमैन पद का चुनाव,टिकट मिला तो मां को बनायेगे चेयरमैन पद की प्रत्याशी- नोमान अली वारसी

रिपोर्ट:मीनू बरकाती/विकास सिंह

पूरनपुर, पीलीभीत।
स्थानीय नगर निकाय के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की सूची जारी होने के बाद चुनाव लड़ने वाले दावेदार प्रमुख दलों का टिकट पाने की जोड़तोड़ में लग गए हैं। भाजपा का टिकट पाने के लिए दावेदारों की सूची लंबी है। तो वही सपा के दावेदार भी पार्टी से टिकट लेने की तैयारी में लगे हुए हैं। सभी दावेदारों में हलचल तेज हो गई है। स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव का आरक्षण महिला सीट होने पर नोमान अली वारसी ने सपा पार्टी से टिकट की मांग के लिए अपनी मां का आवेदन किया है। नोमान अली वारसी ने बताया है कि पूरनपुर नगर पालिका चैयरमैन पद का आरक्षण महिला सीट होने की वजह से वह अपनी मां हज्जन सायरा बेगम को चैयरमैन पद का प्रयाशी बनाएंगे। नोमान अली वारसी पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष भी है। वह इस बार स्वयं चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव का आरक्षण महिला सीट होने से वह अब अपमी मां हज्जन सायरा बेगम को चुनावी मैदान में उतारेंगे। नोमान अली वारसी ने कड़ी मेहनत कर जनपद में अपना नाम कमाया है।जनता के हर सुख दुख में साथ रहने वाले नोमान अली वारसी को युवा वर्ग का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने जिले में ईमानदारी के प्रति क्षेत्र में एक अलग अपनी पहचान बनाई है। नौमान अली वारसी ने चैयरमैन अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का मन बनाया था। युवा होने के नाते जनता के चेहरे पर भी खुशी थी। कि इस बार नगर को एक नया युवा चैयरमैन मिलेगा। लेकिन नगर में अध्यक्ष पद का सीट महिला आरक्षित होने की वजह से वह अब चुनाव नही लड़ पाएंगे। इसलिए नोमान अली वारसी ने अपनी माँ को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाने के प्रयास में लगें हुए है। निकाय चुनाव के लिए वार्डों और अध्यक्ष पद के आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होने के बाद चुनावी चर्चा तेज हो गई है। चाय-पान की दुकानों से लेकर गली-कूचों में प्रत्येक जुबां पर चुनाव की बात हो रही है।

जिले की दो नगर पालिका व तीन नगर पंचायतों में दावेदारों की सर्वाधिक संख्या भाजपा से टिकट लेने वालों की है। यही वजह है कि दावेदार अभी से जुगत भिड़ा रहे हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!