PoliticsUttar Pradesh

नया उत्तर प्रदेश… योगी के शपथ मंच से होगा नए टारगेट का ऐलान, जानें क्या है BJP का प्रण

Lucknow : 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे होंगे तो उनके पीछे मंच पर लिखा नारा उनकी नई सरकार के लक्ष्य का ऐलान कर रहा होगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के बीच मंच पर नया नारा लिख दिया गया है।

मंच पर केसरिया, लाल और सफेद रंग के मिश्रण वाले बैकग्राऊंड पोस्टर पर यूपी विधानसभा को दिखाया गया है। इसके ऊपर लिखा है, ”हम निकल पड़े हैं प्रण करके… नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने को…।” इसके बाद बड़े अक्षरों में शपथ अंकित है, जिसके नीचे लिखा गया है, राष्ट्रवाद की, सुशासन की, सुरक्षा की, विकास की।”

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जीत को भाजपा ने राष्ट्रवाद, सुशासन, सुरक्षा और विकास के नाम पर मिली जीत बताया था। दोबारा सरकार बनने के साथ ही भाजपा ने नए उत्तर प्रदेश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। योगी सरकार इसमें किस हद तक सफल होती है उसपर काफी हद तक 2024 लोकसभा चुनाव का नतीजा निर्भर करेगा।

चुनाव से पहले ही योगी ने लिया था ‘प्रण’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल 21 नवंबर को ही पीएम मोदी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए नए नारे का ऐलान किया था। योगी ने लिखा था, ”हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अपर्ण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।”

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!