कन्नौज : विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ नेताओं ने धुआंधार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। बड़े नेताओं को माला पहनाने से लेकर मंच पर बैठने तक को लेकर कार्यकर्ताओं में आपाधारी दिख रही है। कन्नौज के छिबरामऊ में तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
जनविश्वास यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ मंच साझा करने को लेकर भाजपा नेता के साथ कुछ कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया। मंच पर ही हाथापाई हो गई। हालांकि इस मामले में कोई भी भाजपा का बड़ा नेता बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में जन संकल्प रैली दोपहर बाद छिबरामऊ में पहुंची थी। नगर भ्रमण के बाद शहर के पूर्वी बाईपास स्थित नेहरू महाविद्यालय में जनसभा का आयोजन किया गया था।
यहां काफी भव्य मंच बनाया गया था। मंच पर उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब कुछ कार्यकर्ताओं की एक स्थानीय भाजपा के कद्दावर नेता से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई।
मामला इतना तूल पकड़ गया, कि गाली-गलौज के साथ हाथापाई शुरू हो गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता जन संकल्प रैली की जनसभा के मंच को साझा करने पहुंचे थे। उनको मंच पर देखते ही कुछ कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया और फिर कार्यकर्ता मंच पर पहुंच गए। उन्होंने उनके के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी।
BJP leaders clash with each other on stage in Kannauj, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/vNjTFKgRYo
— Aijaz Choudhary (@AijazHathin) December 29, 2021
हालांकि उस समय तक जन संकल्प रैली जनसभा स्थल तक नहीं पहुंच पाई थी। उससे पहले ही यह सब बवाल हो चुका था। भाजपा नेता के साथ की गई हाथापाई का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जब इस संबंध में जिम्मेदार नेताओं से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पूरी तरह अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। संबंधित नेता से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।