-
एमआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी इरफान पठान का आज हुआ नामांकन
टांडा(अम्बेडकरनगर): एमआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी इरफान पठान का आज नामांकन हुआ नामांकन से पूर्व उनके समर्थकों द्वारा नगर भ्रमण किया गया और इरफान पठान को जिताने की अपील की गई इस दौरान इरफान पठान ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने मुसलमानों को ठगने का काम किया है एमआईएमआई ही ऐसी पार्टी है जो मुसलमानों की बात कर रही है और सभी को साथ लेकर चलती है जबकि अन्य राजनीतिक दल धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं इस चुनाव में ऐसी पार्टियों को उनकी हैसियत पता चल जाएगी । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नबी अहमद, सरफराज खान,सालिम अंसारी तौफीक अंसारी नगर अध्यक्ष ,जियाउल रहमान मेराज अहमद समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
देखिए वीडियो! शिक्षक सपा के साथ, होगी पुरानी पेंशन की बहाली –आनंद हीरा राम पटेल
शौहर की आंखों में एसिड डाल जीजा संग फरार हुई दो बच्चों की मां, थाने के चक्कर लगाने को मजबूर परिवार