Politics

‘आ जा नहीं मैं तो क्रियाकर्म भी कर देता हूं’, एमपी में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बिगड़े बोल

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का एक कर्मचारी को अपशब्द बोलने का वीडियो वायरल हुआ है। विधायक रघुवंशी रांची गांव में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने समस्याएं सुनाते हुए विधायक के समक्ष रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की। रोजगार सहायक के वहां मौजूद न होने के चलते विधायक नाराज हो गए।

पूछा-कितनी देर में आ रहे हो

नाराज विधायक ने रोजगार सहायक शिवराज को फोन लगाकर उसे धमकी दी। फोन मिलाने के बाद विधायक पूछते हैं कि कितनी देर लगेगी? इसके बाद वह कहते हैं कि आजा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, सब जानते हो मेरे बारे में। इसके बाद विधायक ने फोन काट दिया। बाद में ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने रोजगार सहायक के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल किया।

Also Read ; Video News : गौहर अली शाह चिश्ती की प्राचीन दरगाह पर चार दिवसीय 127 वां वार्षिक उर्स शुरू

दो साल में आया हूं, विधायक रोज आएगा क्या

इसके साथ ही विधायक ने कहाकि समस्या सुनने के लिए एक-दो साल में एक बार गांव में आना होता है। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कहते हैं, “मैं दो साल में एक बार आया हूं। रोज आऊंगा क्या। 400 गांव में विधायक रोज जाएगा क्या?’’ इसके बाद वह कहते हैं कि हिम्मत कैसे हुई उनकी यहां से जाने की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!