PoliticsUttar Pradesh

अपनी हार की वजह बताने के लिए लखनऊ पहुंचे भाजपा प्रत्याशी, जानें क्या बताई हार की वजह

मुरादाबाद । UP Election 2022 : मुरादाबाद में भाजपा की हार को लेकर पार्टी मंथन करने में जुट गई है। वहीं, हारने वाले नेता भी अपनी बात रखने लगी है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि संगठन के प्रति नाराजगी जता रहे हैं। हारने वाले प्रत्याशी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। इसके साथ ही कई नेता लखनऊ में डेरा जमा चुके हैं। वह केवल मुरादाबाद में चुनाव के दौरान हुई गुटबाजी की शिकायत करने के लिए पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में देखना है कि पार्टी के दगाबाजी कर दूसरे दलों को लाभ पहुंचाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं।

कांठ से चुनाव हारने वाले भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह चुन्नू शनिवार को लखनऊ रवाना हो गए। वह वहां, प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और अपनी हार के कारणों पर चर्चा करने के साथ ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस उन्हें कहीं अधिक वोट मिले। लोगों ने उनका कार्य पसंद किया। लेकिन, कई कारण ऐसे रहे, जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मुस्लिम मतों का धुव्रीकरण और बसपा के प्रत्याशी की मजबूत उपस्थिति ने स्थिति बदल दी। एआइएमआइएम, पीस पार्टी और कांग्रेस ने भी मुस्लिम प्रत्याशी उतारे, लेकिन किसी को मुस्लिम मत नहीं मिले।

सरकार के सबका साथ, सबका विकास के तहत हर वर्ग को लाभ पहुंचाया, लेकिन प्रदेश की अन्य स्थानों की तुलना में मुरादाबाद में लाभार्थी वर्ग दिखाई नहीं दिया। इसके अलावा पार्टी के नेताओं की ओर से जो सहयोग मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला। उन्होंने बताया कि किसी का नाम नहीं लूंगा, पर यह सच है कि जिनके पास जिम्मेदारी थी, उन्होंने अगर विरोध नहीं किया तो पार्टी और प्रत्याशी के हित में कोई काम नहीं किया। यह बात मैं प्रदेश नेतृत्व के सामने रखूंगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!