हिंदुओं ने वोट नहीं दिया, तो किसी को दिखा नहीं पाएंगे अपना मुंह… बीजेपी प्रत्याशी का फिर विवादित बयान
उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। प्रत्याशी एक दूसरे पर खूब हमलावर हैं। लेकिन कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो अपने विवादित बयान के लिए जाने जाते हैं। इनमें से एक हैं डोमरियागंज सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह, जिनका एक विवादित बयान सामने आया है। इस विवादित बयान को वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस बार उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने कहा कि जो हिंदू उन्हें छोड़कर किसी और को वोट देगा वो उनका डीएनए टेस्ट करवाएंगे कि उन्हें हिंदु का ही खून है या फिर मुसलमानों का भी खून है।
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित हिंदु युवा वाहिनी के यूपी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने इससे पहले भी ऐसा ही विवादित बयान था जिसको लेकर उनपर FIR दर्ज हुई थी। बता दें कि 12वीं सदी के राजा का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा, “अगर हिंदू कहीं और जा रहा है, तो उसकी रगों में ‘मियां’ (मुसलमानों के लिए अपमानजनक संदर्भ) का खून बह रहा है। वह देशद्रोही और जयचंद की नाजायज औलाद है।”
जिसका नाम “देशद्रोही” का पर्याय बन गया है।राघवेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके ‘उन्होंने कहा- अगर इतना उत्पीड़न होने के बाद भी हिंदुओं ने कहीं और वोट दिया तो वो किसी को अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगे’। भीड़ को संबोधित करते हुए राघवेंद्र सिंह ने कहा बताओ इस भीड़ में कितने जयचंद हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए राघवेंद्र सिंह ने आगे कहा- मुझे उनका नाम दो जो मेरे खिलाफ वोट कर रहे हैं, मैं उनका डीएनए टेस्ट करवाऊंगा।
https://twitter.com/DeepakSEditor/status/1495668411460112384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1495668411460112384%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-up-chunav-bjp-mla-raghavendra-singh-provocative-statement-of-illegitimate-child-who-does-not-vote-for-bjp-5870140.html
गौरतलब है कि पिछले दिनों डोमरियागंज से विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा था कि अगर वो दोबारा विधायक चुनकर आते हैं तो उनके इलाके के मुसलमान भी टोपी उतारकर टीका लगाएंगे उनके बयान पर FIR होने के बाद सफाई देते हुए राघवेंद्र सिंह ने कहा था कि उनका मतलब इस्लामिक आतंकवाद से था।
उन्होंने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि वो हिंदूओं के सम्मान की बात कर रहे थे क्योंकि हमारे देश में मुस्लिम आक्रांताओं ने हिंदुओं का बहुत शोषण किया है और अब वो हिंदुओं के स्वाभिमान के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। डोमरियागंज में 3 मार्च को वोटिंग है।