PoliticsUttar Pradesh

योगी सरकार पूरा करने जा रही अनुदेशकों व रसोइयों से किया वादा, नए शैक्षिक सत्र से मिल सकता बढ़ा मानदेय व दो साड़ी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार नए शैक्षिक सत्र से अनुदेशकों और रसोइयों को वादे के मुताबिक उपहार दे सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मानदेय बढ़ाने के साथ ही रसोइयों को वर्ष में दो साड़ी, हेड कैप व एप्रन आदि देने का ऐलान किया था। सभी घोषणा पर अमल की राह देख रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाद कार्यक्रम में 27,546 अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपये और 3.78 लाख रसोइयों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया था। वहीं, योगी सरकार ने 2019 में 500 रुपये मानदेय बजट में बढ़ाया था, रसोइयों को साल में दो साड़ी, हेड कैप व एप्रन का पैसा सीधे खाते में भेजा जाएग। पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर का भी दिलाने का वादा है।

मानदेय बढ़ाने और अन्य ऐलान के संबंध में अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी नहीं किया है। विभाग ने फरवरी के लिए सात हजार प्रति अनुदेशक की दर से मानदेय जारी कर दिया है। वहीं शिक्षामित्र भी प्रतिमाह मानदेय बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं। शिक्षामित्रों ने दो हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय बढ़ाने का अनुरोध किया है। शैक्षिक सत्र पहली अप्रैल से शुरू होना है, अफसर नए सत्र से ही मानदेय व अन्य घोषणाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि कोई अधिकारी इस संबंध में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

ये की गई थीं घोषणाएं

27546 अनुदेशकों का मानदेय 7000 से बढ़ाकर 9000 रुपये किया गया।
3.78 लाख रसोइयों का मानदेय 1500 से बढ़कर 2000 रुपये हुआ (समग्र शिक्षा अभियान के तहत इनका मानदेय एक हजार रुपये तय है। राज्य सरकार ने 2019 में 500 रुपये मानदेय अपने बजट से बढ़ाया था।)
रसोइयों को साल में दो साड़ी यूनिफार्म। रसोइयों को हेड कैप व एप्रन का पैसा सीधे खाते में।
रसोइयों को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!