PoliticsUttar Pradesh

यूपी बीजेपी की किसे मिलेगी कमान? श्रीकांत शर्मा के साथ अध्यक्ष पद की रेस में आए ये दो और नाम

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई में अध्यक्ष के साथ ही संगठन में एक दर्जन पदों पर बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. बीजेपी संगठन में फेरबदल को लेकर पार्टी संगठन में मंथन चल रहा है. अलग-अलग पदों के लिए नामों के पैनल तैयार किए जा रहे हैं. इसके साथ ही अध्यक्ष पद की रेस में श्रीकांत शर्मा और महेश शर्मा के अलावा कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक और बीजेपी एमएलसी अनूप गुप्ता का नाम भी चल रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी उत्तर प्रदेश से आते हैं और क्षत्रिय हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी चेहरा और सेंट्रल यूपी से आते हैं. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अवध क्षेत्र के हैं और ब्राह्मण हैं. ऐसे में पार्टी नेतृत्व पश्चिम और ब्रज की सियासत साधने के लिए इन क्षेत्रों से किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

इसी वजह से प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में सुब्रत पाठक का भी नाम चल रहा है. सुब्रत ने अखिलेश यादव के गढ़ कन्नौज लोकसभा सीट से डिंपल यादव को हराया था. हालांकि उन्हें केंद्र कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई. ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अखिलेश को उनके गढ़ में घेरने के मकसद से बीजेपी आलाकमान उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बना सकता है.

इसके अलावा निर्विरोध एमएलसी बने अनूप गुप्ता के नाम को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा है. गुप्ता संगठन के नेता माने जाते हैं और विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी की वर्चुअल रैलियों के अलावा पीएम मोदी की रैलियों का प्रबंधन देख चुके हैं. बीजेपी संगठन के महत्वपूर्ण चुनावी अभियानों की कमान भी अनूप गुप्ता संभालते हैं.

इन दोनों के अलावा सतीश गौतम, महेश शर्मा, अश्वनी त्यागी के नाम पर भी पार्टी में मंथन किया जा रहा है. श्रीकांत शर्मा के नाम की भी चर्चा तेज है.

यूपी बीजेपी को एक दर्जन पदों पर नए चेहरे की तलाश

यूपी बीजेपी तीन प्रदेश उपाध्यक्ष, चार प्रदेश महामंत्री और ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समेत एक दर्जन बड़े पदों पर नए चेहरे की तलाश में जुटी है. प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा योगी सरकार में मंत्री बन गए हैं. वहीं प्रदेश महामंत्री और यूपी चुनाव प्रबंधन के इंचार्ज जेपीएस राठौर को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिल गई है.

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप को कैबिनेट में जगह मिलने के बाद इस पद पर भी नए चेहरे की तैनाती हो जाएगी. वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दानिश के योगी सरकार में मंत्री बनने के बाद इस पद पर नए चेहरे की तैनाती की जाएगी. वहीं कई प्रदेश संगठन के पदों पर बैठे चेहरों को संगठन में नई ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बताते हैं कि पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है. हमारा नेतृत्व पार्टी संविधान के हिसाब से संगठन के पदों का चयन करेंगे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!