सोशल मीडिया पर पत्रकार की छवि धूमिल करने के मामले में मुकदमा,पत्रकार की छवि धूमिल के लिए वायरल की गई थी पोस्ट
रिपोर्ट:शैलेन्द्र शर्मा/ मीनू बरकाती
पूरनपुर,पीलीभीत।मीडिया कर्मी की छवि धूमिल करने के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कूट रचित दस्तावेज से पत्रकार पर गंभीर आरोप लगाकर पोस्ट वायरल की गई थी। रजिस्टर्ड प्रेस क्लब के पत्रकारों छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। पुलिस सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने वालों की तलाश कर रही है।नगर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा निवासी योगेश कुमार वर्मा बरेली से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के तहसील प्रभारी हैं। इसके अलावा वह पूरनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी है। 14 दिसंबर को पत्रकार योगेश वर्मा को बदनाम करने एवं छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की गई थी। जो कि कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर खबर वायरल की गई थी। इसमें उनके खिलाफ असत्य और निराधार आरोप लगाए गए थे। पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने फर्जी पोस्ट वायरल करने के मामले में पुलिस ने कई अज्ञात लोंगो के खिलाफ गंभीर धाराओ में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर पूरनपुर प्रेस क्लब के संरक्षक इबादत नूर खां, राधाकृष्ण कुशवाह पत्रकार शैलेंद्र शर्मा व्यस्त, शादाब अली, सीपी सक्सेना, मीनू बरकाती, संदीप शर्मा शिवम शर्मा, अकील अहमद, वेद प्रकाश। इजहार खान, विकास सिंह, देव नारायण तिवारी, फैजान खान, रामकरन शर्मा, सोहेल अहमद, संजय भारती, रामगोपाल कुशवाहा, अतिनेश शुक्ला, दिनेश कुमार, अरुण कुमार शर्मा, हिकमत शाह, राजेश कुशवाह,लल्ला,आजाद,
सोशल मीडिया पर तथाकथित एक्सपोज एक्सप्रेस में मेरे विरुद्ध एक लेख प्रकाशित किया गया है।जिसमें मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत मुझे बदनाम करने और मेरी छवि धूमिल करने के लिए मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए है।
योगेश कुमार वर्मा अध्यक्ष पूरनपुर प्रेस क्लब,पत्रकार योगेश वर्मा को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल की गई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जोपोस्ट वायरल करने वालों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जाएगी।
उमेश कुमार प्रभारी कोतवाल पूरनपुर