Pilibhit
वन एवं वन्यजीव टीम के प्रयास से अपने घर पहुंचा बाघ
कलीनगर,पीलीभीत। जंगल से निकलकर बाघ बराही के नजदीक गन्ने के खेत में पहुंच गया था। वन एवं वन्यजीव रेंजर टीम के साथ उसकी निगरानी कर रहे थे। बाघ सकुशल जंगल की ओर लौट गया है। इस पर वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
शुक्रवार बराही रेंज के जंगल से निकलकर एक टाइगर कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बराही निवासी इंद्रजीत के गन्ने के खेत में पहुंच गया था। धान की कटाई कर रहे किसान उसे देखकर डर गए थे। जानकारी लगने के बाद वन एवं वन्यजीव के प्रभारी रेंजर कपिल कुमार ने टीम के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा था। शनिवार दूसरे दिन भी बाघ गन्ने के खेत में ही डेरा जमाए रहा था। वन दरोगा का अजमेर सिंह टीम के साथ उसकी निगरानी में जुटे रहे। घटना को लेकर किसान खेतों की ओर जाने से डर रहे थे। रविवार बाघ इंद्रजीत के गन्ने के खेत से निकलकर जंगल की ओर लौट गया। बाघ के पदचिह्न फार्म हाउस व गुरुद्वारे से होकर मजार के आसपास देखे गए हैं। बाघ के जंगल में जाने पर वनकर्मियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन्यजीव की टीम के अथक प्रयास से बाघ सकुशल जंगल में पहुंचने से वन्य जीव प्रेमी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। रेंजर कपिल कुमार ने बताया गन्ने में छिपा बाद सकुशल जंगल की ओर लौट गया है। टीम लगातार उसकी निगरानी में जुटी हुई थी।