राजनीति नहीं अगली पीढ़ी की है चिंता: सांसद वरुण गांधी
पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय जनपद दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे। खमरिया पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद वह मरौरी ब्लॉक के ग्राम बिथरा गए। जहां उन्होंने कंपोजिट विद्यालय बिथरा में सांसद निधि के अंतर्गत उपलब्ध कराए गए फर्नीचर का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद वरुण गांधी ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी देश शिक्षा के रास्ते पर चल कर ही आगे बढ़ता है। यदि आज देश को अगले पायदान तक ले जाना है। तो उसके लिए शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। इसीलिए वह सांसद निधि से भी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैने पर काम कर रहे है। बोले कि उन्हें राजनीति की नहीं, अगली पीढ़ी की चिंता है। और इसीलिए वह एक परिवार के तरह लोगो के बीच में रहते हैं। और और उनके सुख-दुख में हमेशा साथ देते हैं। सांसद वरुण गांधी ने कार्यक्रम में मौजूद पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को लेकर खुलकर बोले। कहा कि यहां जो छोटे बच्चे बैठे हैं। वह सिर्फ बच्चे नहीं बल्कि यह देश का भविष्य बैठा है। बोले कि जैसा मैं अपनी बेटी के लिए बड़े सपने देखता हूं। वैसे ही मैं यहां बैठे बेटी और बेटों के लिए भी सपने देखता हूं। किसी के पास साधन की कमी है। तो उस वजह से किसी के सपने मर जाए या अधूरे रह जाए मैं नहीं चाहता हूं। वह चाहते हैं। कि जब छोटी बच्चियों बड़ी हो तो मां-बाप सिर्फ शादियों के बारे में ही न सोचें बल्कि वह अपने बच्चों की प्रतिभा को समझें और उन्हें उनके बड़े सपने पूरे करने में सहयोग दें, ताकि वह भी इंदिरा गांधी, पीटी उषा, कल्पना चावला जैसे महान लोगों की तरह बड़ा बनकर अपना व अपने देश का नाम रोशन करें। बोले कि देश को आगे बढ़ाने के लिए गांव के गरीब बच्चों को भी उतना ही सम्मान देना होगा जितना पैसे वालों के बच्चों को महत्व दिया जाता है।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अध्यापक/अध्यापिकाओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि एक आदत बच्चों में जरूर डाल दीजिए – वृक्षारोपण की आदत, फलदार पेड़ लगाने की आदत और एक ऐसी सीख जो बच्चों को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करे। बोले कि वह चाहते हैं। कि बिथरा को इस नए आंदोलन की शुरुआत बना दें तो उन्हें बहुत खुशी होगी। दिल से प्रयास करें कि जिस बच्चे का जन्मदिन हो तो उसके घर जाकर उसके प्रांगण में या किसी अन्य जगह पर एक फलदार वृक्ष जरूर लगाएं। उन्होंने बच्चों से भी कहा कि जिस तरह आपके माता पिता आपको पैदा करने वाले हैं। उसी तरह आपके टीचर आपके भविष्य को पैदा करने वाले हैं। संस्कार आदमी को इंसान बनाता है। पैसा अवसर यह बहुत बड़ी चीजें हैं। लेकिन जिस इंसान में संस्कारिक उच्चता हो वो बहुत ही बड़ी पूंजी और ताकत बनती है।
टीचर्स से उन्होंने कहा कि जो बच्चे जिस क्षेत्र में रुचि रखते हों उनको रोकिए मत बल्कि उनको मानसिक प्रोत्साहन दीजिए, उनका हौसला बढ़ाइए। हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अवसरों की कमी है। बड़ा सपना देखना पाप नहीं जरूरी है। बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा गांधी जैसे महान लोग भी गरीब गांव में पैदा हुए लेकिन उनके अंदर लोहा था। कुछ करके दिखाने का जज़्बा था। कैसी भी परिस्थितियां हुईं सामना किया। विपरीत परिस्थितियों में भी देश का नाम और झंडा ऊंचा किया।
इसके बाद सांसद वरुण गांधी स्कूल कैंपस में वृक्षारोपण किया। बच्चों के बीच जाकर उनसे बात की। अपने बीच इस अंदाज में सांसद को देखकर बच्चे बहुत खुश नजर और उनके साथ सेल्फी लीं। इस दौरान महिला शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के संबंध में सांसद वरुण गांधी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
उसके बाद सांसद ने ललौरीखेड़ा ब्लाक के ग्राम बरहा, पूरनपुर के ग्राम शाहगढ़ और मरौरी ब्लॉक के ग्राम पिपरिया भजा में जनसंवाद कार्यक्रम किए और जनसमस्याएं सुनीं।
सांसद वरुण गांधी ने ग्राम खाग में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया ।और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसमस्याओं के समाधान हेतु डीएम, एसपी, सीडीओ, सीएमओ आदि से भी बात की। कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकांत, रामनरेश वर्मा, रमेश लोधी, देवेन्द्र सिंह टोनी,अमित गंगवार, बबलू वर्मा, दीपक पाण्डेय, बंटी शर्मा उर्फ महेन्द्र पाल , राकेश बाबू , मनोज कुमार वर्मा , पिच्ततर सिंह उर्फ मुनेंद्र सिंह , नेमचंद वर्मा, मनदीप सिंह, मुन्ना वक्श, रतनदीप सिंह गंगवार, सूरज शुक्ला, रूपेश गंगवार, टीटू चौहान, विनोद अवस्थी, परवेज अंसारी, अथर खां, सर्वजीत सिंह छब्बा, प्रमोद पटेल, छत्रपाल लोधी, जगदीश वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।