मस्तान शाह मियां का 34 वां उर्स बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया गया,कुल की रस्म अदा करने के बाद उर्स का हुआ समापन दूर दराज से पहुंचे अकीदतमंद
रिपोर्ट:मीनू बरकाती
पूरनपुर,पीलीभीत।हजरत मस्तान मियां रहमतुल्ला अलेह का कुल शरीफ बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया गया इसमें दूरदराज से आए अकीदतमंदो फातिहाख्वानी कर कर मजार पर लंगर किया। कुल शरीफ में दूरदराज सहित क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर हाजिरी दी।उर्स ए मौके पर पहुंचे उलमाओ ने नातिया कलाम पढ़े।पूरनपुर क्षेत्र के गहलुइया में शनिवार मस्तान मियां का 34 वां उर्स बड़ी शानो शौकत मनाया गया।उर्स कुल के साथ समापन हो गया।कुरानख्वानी के बाद कुल शरीफ का आगाज किया गया।इसमें आए उलेमाओं ने दुआ कर कहा मुल्क में भाईचारा और अमन चैन कायम रहे।कुल की दुआ में कई लोगों ने नातिया कलाम पडी। कुल शरीफ में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस दौरान गांव सहित आसपास क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने मजार के आस-पास लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी की।इस मौके पर कमेटी के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।