Pilibhit

मदरसा शिक्षा परिषद से मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई। मदरसा बोर्ड ने फार्म भरने की तिथि का घोषणा कर दी है

रिपोर्ट:मीनू बरकाती

पीलीभीत।मदरसा शिक्षा परिषद से मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई। मदरसा बोर्ड ने फार्म भरने की तिथि का घोषणा कर दी है। छात्र-छात्राएं 18 नवंबर तक बैंक में चालान जमा कर सकते हैं। मदरसे के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर वर्ष 2024 के आवेदन पत्रों को भरने की अंतिम तिथि मदरसा परिषद द्वारा 30 नवंबर निर्धारित की गई है। परिषद के रजिस्टार की ओर से पत्र आने के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने आलिया व उच्च आलिया के अनुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मदरसा पोर्टल की वेबसाइट https: //madarsaboard.upsdc.gov.in पर परीक्षा आवेदन फार्म भरने के साथ ही निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने एवं ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म में त्रुटियों का निवारण (अपडेट, डिलीट) किया जा सकेगा तथा परीक्षा आवेदन फार्म को अंन्तिम रूप से लॉक भी किया जा सकेगा। मुंशी, मौलवी पाठ्यक्रम के लिए 14 वर्ष तक न्यूनतम आयु निर्धारित की गई। वही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर सदेहास्पद डाटा को सम्मिलित करते हुये लॉक करने की अन्तिम तिथि 8 दिसंबर निर्धारित की गई है।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!