भुगतान को लेकर ब्लॉक में ठेकेदार ने प्रधान पुत्र की लगाई पिटाई,वीडियो वायरल
रिपोर्ट:मीनू बरकाती
पूरनपुर, पीलीभीत।पूरनपुर ब्लाक परिसर इन दिनों जंग का मैदान बना हुआ है। पहले एपीओ औऱ प्रधानपति के बीच हुई मारपीट और अब ठेकेदार और प्रधानपुत्र के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने भुगतान न कराने के विरोध में प्रधानपुत्र की जमकर पिटाई लगा दी। मारपीट से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दबंगई को लेकर पूरनपुर ब्लॉक इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। ब्लॉक में ठेकेदारी प्रथा भी पूरी तरह से हावी है।पिछले कार्यों के भुगतान को लेकर ठेकेदार ने पुत्रों की मदद से प्रधान पुत्र को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।ब्लॉक में हुई वारदात को लेकर अफरा-तफरी मच गई।प्रधान संगठन ने मौके पर पहुंचकर शिकायत पुलिस से की है।तहसील क्षेत्र की सिमरिया ता.अजीतपुर बिल्हा ग्राम पंचायत के प्रधान पुत्र अर्पित कुमार भारती शुक्रवार को वह पिछले कामों का भुगतान लगवाने के लिए ब्लॉक आया था।वह एडीओ पंचायत कार्यालय पर बैठकर अपना भुगतान लगवा रहा था।इसी दौरान भुगतान को लेकर ठेकेदार ने प्रधान पुत्र से अभद्रता शुरू कर दी।विरोध करने पर ठेकेदार ने अपने पुत्रों को बुला लिया।मौके पर पहुंचे पुत्रों के सहयोग से ठेकेदार ने प्रधान पुत्र की जमकर पिटाई लगाई।यही नहीं लकड़ी की फंटी से भी उसकी पिटाई कर दी।जिससे वह घायल हो गया। घटनाक्रम को लेकर ब्लॉक परिसर में अफरा-तफरी मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।आरोप है कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर युवक को प्रताडित किया।यही नहीं ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।लाठी डंडे से हूई मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।सूचना मिलने पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के कई पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की,पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर प्राप्त हुई है।जिस पर जांच कराई जा रही है।ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।