Pilibhit

बंजरिया में संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर हुई विचार गोष्ठी

 

बंजरिया में संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर हुई विचार गोष्ठी

 

पूरनपुर,पीलीभीतपूरनपुर तहसील के ग्राम बंजरिया में विश्व के महानतम विद्वान, संविधान निर्माता, भारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। उपस्थित जनसमूह को जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय ने बाबा साहेब के जीवन पर्यन्त दलित, शोषित-पीड़ित वर्गो के सम्मान, स्वाभिमान व सत्ता शासन में हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने हेतु संघर्ष करते रहे और संविधान निर्माता के रूप में उन्हें संवैधानिक अधिकार भी दिलाया। जिसके फलस्वरूप आज लोगों को सम्मान-स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिल रहा है। अवगत कराया और भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जी बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी जो दिन रात संविधान व बाबा साहब के विचारों को घर-घर पहुंचने का काम करें उनको मजबूत करने की अपील की। इस दौरान आजाद समाज पार्टी बरेली मंडल अध्यक्ष महेश सागर जी भीम आर्मी भारत एकता मिशन पीलीभीत जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रेम गौतम, बहुजन शायर शेर वाल्मीकि, भीम आर्मी जिला प्रचारक रामदीन गौतम, चरणजीत गौतम जी बीसलपुर तहसील उपाध्यक्ष अजय भारती, पूरनपुर विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी राजाराम सागर, भीम आर्मी पूरनपुर तहसील प्रभारी सतीश कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!