Pilibhit

बंगला में जर्जर स्कूल की बिल्डिंग से छात्रों पर मंडरा रहा खतरा

शैलेंद्र शर्मा व्यस्त 

कलीनगर, पीलीभीतगांव के सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग से पढ़ने वाले बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। इसी बिल्डिंग से होकर छात्र निकलते नजर आ रहे हैं। प्रधान ने डीएम को पत्र लिखकर बिल्डिंग की नीलामी कर समस्या के समाधान की मांग की है।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बंगला उर्फ मित्रसेन के कंपोजिंट विद्यालय परिसर में जर्जर व गिरताऊ हालत में बिल्डिंग है। यह भवन वर्ष 1964 में बनाया गया था जो इस जीर्णशीर्ण अवस्था में है। बिल्डिंग की नीलामी न होने से यह हादसे को दावत दे रही है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे इसी बिल्डिंग से होकर दिन में कई बार गुजरते हैं। इसको लेकर ग्राम प्रधान पूनम वर्मा ने डीएम को पत्र भेजकर जर्जर बिल्डिंग की नीलामी कराने की मांग की है। उन्होंने कहा बिल्डिंग नीलामी होने से बच्चों के सिर पर मंडरा रहा खतरा टल सकता है। ग्राम प्रधान पति ब्रजेश कुमार ने बताया विद्यालय परिसर में बिल्डिंग काफी पुरानी है। यह जर्जर और गिरताऊ हालत में है। इस बिल्डिंग की नीलामी होने से विभाग को फायदा होगा। इसके साथ ही हादसा होने की संभावना भी नहीं रहेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!