Pilibhit

ड्रग इंस्पेक्टर का पूरनपुर के मेडिकल स्टोरों पर छापा

दो मेडिकल के दस दिन के लिए लाइसेंस किए निरस्त

पूरनपुर,पीलीभीत।ड्रग इस्पेक्टर ने नगर में मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। इस दौरान दो मेडिकल स्टोर के दस दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड किए गए।कई मेडिकल स्वामी मेडिकल स्टोर बंद कर इधर-उधर हो गए।कार्रवाई को लेकर मेडिकल स्वामियों में हड़कंप मचा रहा।नगर में नशीली दवाइयों की बिक्री का सिलसिला लगातार जारी है। कईबार अभियान चलाया गया।उसके बावजूद इस पर रोक नहीं लग सकी।बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर नेहा वैश्य ने नगर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा।नगर केड्रग दो मेडिकल स्टोरों के दस दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड कर दिए।दवाइयों एक्सपायरी डेट अन्य जांच पड़ताल टीम ने की,ड्रग इंस्पेक्टर के आने की सूचना पर मेडिकल स्वामियों में खलबली मच गई।कुछ मेडिकल स्वामियों को टीम आने की भनक लग गई।इस पर वह आनन-फानन में इसको बंद कर भाग गए। बताया जाता है कि कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति भी की गई। ड्रग इंस्पेक्टर नेहा वैश्य ने वताया पूरनपुर में छापा मारा गया है।दो मेडिकल स्टोरों के दस दिन के लिए लाइसेंस निरस्त किया गया है।छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

रिपोर्ट: विकास सिंह

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!