Pilibhit
डीपीआरओ ने देखे ओडीएफ प्लस गांव का निर्माण कार्य शेरपुर कलां पंहुचकर डीपीआरओ ने विकास कार्यों की जानी हकीकत
रिपोर्ट:मीनू बरकाती
- पूरनपुर,पीलीभीत।स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस के गांव शेरपुर कलां के लिए एक करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।जिससे गांवों में आरआरसी प्लांट निर्माण के साथ कूड़ा एकत्रित करने के लिए ई-रिक्शा खरीदने व शॉकपिट आदि पर काम किया जा रहा है। गुरुवार को डीपीआरओ शेरपुर कलां पहुंचे।जिसमें उन्होंने गांव में निरीक्षण कर आरआरसी प्लांट का निर्माण कार्य देखा।उन्होंने कहा कि कूड़ा कलेक्शन में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।उन्होंने कहा कि कार्य होने के बाद समय से भुगतान करें। इसके उपरांत उन्होंने पंचायत भवन में पंचायत सचिव प्रधान इंजीनियर के साथ बैठक की और समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि अपशिष्ट प्रबंधन की विभिन्न तकनीकी, ठोस अपशिष्ट के अन्तर्गत जैविक, अजैविक, हानिकारक कचरों की मौजूदा स्थिति, समस्याओं एवं निस्तारण के प्रबंध पर घरेलू दूषित जल के लिए सोख्ता गड्ढे, प्लास्टिक प्रंबधन, मलीय कीचड़ प्रंबधन, मासिक धर्मचक्र प्रबंधन पर स्लाइडों के माध्यम से समझाया।
- डीपीआरओ वाचस्पति झां, हेमेंद्र, अमित कुमार, प्रधान तकी खां, ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव कुमार, मकबूल अजहरी इंजीनियर,