Pilibhit

डीएम व एसपी ने यातायात माह नवंबर का उद्घाटन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पीलीभीतमंगलवार को गांधी प्रेक्षागृह,गांधी स्टेडियम, पीलीभीत में यातायात माह नबम्बर के सम्बन्ध में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी पीलीभीत, प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, दिनेश कुमार पी०द्वारा यातायात माह नवंबर का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर एसपी ने बताया गया कि यातायात के नियमों का पालन करने से दुर्घटना घटित होने की संभावना कम रहती है,यातायात के नियमों की जानकारी एवं उनका पालन करना आवश्यक है।वाहन चालकों को सीट बेल्ट व हेलमेट लगाना अनिवार्य है,यह आपको सुरक्षा प्रदान करता है।एसपी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया एवं सभी से हेलमेट/शीट बेल्ट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।तत्पश्चात यातायात जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर निर्देश चौहान यातायात प्रभारी भी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!