Pilibhit

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:मीनू बरकाती

न्यूरिया, पीलीभीतअपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तलाशी लेने पर पुलिस तीन अवैध तमंचे व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत न्यूरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी राकेश मल्लिक निवासी टांडा बिजैसी थाना न्यूरिया व अमरजीत सिंह निवासी गोढा थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर व भोला सहानी निवासी ग्राम नौसर थाना खटीमा जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से तलाशी लेने पर पुलिस तीन अवैध तमंचे 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तीनों आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, अनुज कुमार शर्मा व कॉन्स्टेबल अमित कुमार,विपुल कुमार,अंकित तालियान व राहुल शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!