Pilibhit
कलीनगर में स्मैक के साथ शाहजहांपुर का युवक गिरफ्तार, कस्बे की बाजार और कई दुकानों पर बिक रहा मादक पदार्थ
कलीनगर,पीलीभीत।कलीनगर के कुछ मोहल्लों में परचून और घरों में मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। कस्बे में एक महिला मादक पदार्थों की बिक्री में काफी चर्चित है। कस्बा चौकी इंचार्ज धर्मपाल सिंह गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें गौशाला के नजदीक स्मैक बिक्री की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए शाहजहांपुर जनपद के थाना बंडा के गांव बैवहा निवासी अजय कुमार पुत्र राम मूर्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।