Pilibhit

एसडीएम ने कलीनगर में मतदान केंद्रों का जाना हाल, बदला जा सकता है साधन सहकारी का मतदान बूथ

   शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

कलीनगर, पीलीभीत। नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम ने कलीनगर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। इस दौरान साधन सहकारी समिति खस्ताहाल भवन देख एसडीएम दंग रह गई। उन्होंने खस्ताहाल भवन में मतदान के दौरान हादसे की आशंका जताकर मतदान केंद्र बदलने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। इसके अलावा हमने उन्होंने अन्य मतदान केंद्र में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

नगर निकाय चुनाव में आरक्षण जारी होने के बाद चुनाव के तैयारी में तेजी पकड़ ली है। प्रत्याशी भी अपनी जीत पक्की करने के लिए वोटरों को साधने में लगे हुए हैं। नगर पंचायत कलीनगर में पांच मतदान केंद्र और 11 मतदेय स्थल हैं। मंगलवार को कलीनगर एसडीएम शिखा शुक्ला ने नगर पंचायत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साधन सहकारी समित के खस्ताहाल भवन में बने मतदान केंद्र को देखकर वह दंग रह गईं। एसडीएम ने बताया कि जिस भवन में मतदान केंद्र है वह काफी जर्जर है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहेगी। बताया कि भवन के मतदान केंद्र को किसी दूसरी जगह शिफ्ट कराने को उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी। चुनाव से संबंधित तैयारियां पूरी कराई जा रही है। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर खामियों को दूर कराकर व्यवस्था दुरस्त कराई जा रही हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!