Pilibhit
प्रधानों की शिकायत पर विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर सचिव सस्पेंड
प्रधानों की शिकायत पर विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर सचिव सस्पेंड
पूरनपुर। बाढ़ बचाव और गांव में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने की शिकायत पर ग्राम पंचायत सचिव को डीडीओ हवलदार सिंह ने किया सस्पेंड। सीडीओ के निर्देश के बावजूद अपना पक्ष रखने नहीं पहुंचे थे सचिव। पूर्व में पंचायतों के फेरबदल होने के बाद सचिव हाई कोर्ट से लाए थे स्टे आर्डर। कई माह विकास कार्य न होने से प्रधान और ग्रामीण थे परेशान। सस्पेंड सचिव को ललौरीखेड़ा ब्लॉक से किया अटैच।कलीनगर तहसील के रमनगरा, नौजलिया, महाराजपुर, पुरैना, सेल्हा, बंदरभोज, नौजल्हा नकटाह, मझारा, नगरिया खुर्द कला, गभिया सहराई क्षेत्र की पंचायत में तैनात थे सचिव धर्मपाल।
रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा व्यस्त