साइबर क्राइम रोकने के लिए हजारा पुलिस ने लोगों को किया जागरूक पुलिस ने लोगों को साइबर अपराध के बारे में दी जानकारी, सतर्क रहने का दिया सुझाव
मीनू बरकाती
पूरनपुर,पीलीभीत।इंटरनेट और ऑनलाइन कार्यप्रणाली ने लोगों को जितनी सुविधा दी है।वहीं उतनी ही परेशानियां भी बढ़ा दी हैं।इंटरनेट के बढ़ते चलन में साइबर क्राइम भी बढ़ते जा रहे हैं।इससे जिला भी अछूता नहीं है।ऐसा कोई दिन नहीं होता जब किसी से ऑनलाइन ठगी न होती हो।हालांकि पुलिस इसमें कार्रवाई तो करती है लेकिन इस पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है। ऐसे में पुलिस ने साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है।ट्रांस शारदा क्षेत्र में बुधवार को थाना हजारा पुलिस ने साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाया।जिसमें लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए।लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया।इसके साथ ही साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण के लिए साइबर सुरक्षा से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों ने सार्वजनिक स्थलों पर पहुंच कर लोगों को जानकारी दी।हजारा थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार सैनी ने इंटरनेट बैकिंग,ऑनलाइन फ्राड,वालेट,यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जानकारी देते हुए फेसबुक हैकिंग,बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड,व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव,फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी।फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्राड,पालिसी,चिट फंड, लाटरी का लालच देकर की जाने वाली जालसाजी,ऑनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल आदि के बारे में जागरूक किया गया।