सड़क हादसे में युवक की मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस को दी तहरीर,खारजा नहर के पास बेकाबू बाइक खाई में गिरने से शादी में आए युवक की मौत हुई थी।
रिपोर्ट:मीनू बरकाती
पूरनपुर,पीलीभीत।घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव बिलंदपुर अशोक निवासी संजीव 27 वर्ष पुत्र छेदालाल बिलसंडा निवासी चेतन के साथ कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव नवदिया धनेश में शादी प्रोग्राम में शामिल होने आए थे।दोनों बाइक सवार कलीनगर जा रहे थे।जैसे ही पूरनपुर कलीनगर मार्ग खारजा नहर पुल के पास पहुंचे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में घुस गई। दुर्घटना के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने संजीव को मृत घोषित कर दिया। जानकारी लेने के बाद मृतक के परिजन भी पहुंच गए। हादसे को लेकर परिवार के लोगों का रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद मृतक के भाई राम केशन ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
_____________________
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है।सड़क दुर्घटना के दौरान एक युवक की मौत हुई है।साथ बैठे दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं परिवार के लोगों द्वारा किसी अन्य घटना को लेकर आशंका जताकर पुलिस को तहरीर दी गई है पूरे मामले में माधोटांडा थाना अध्यक्ष को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।