शेरपुर को नगर पंचायत बनाए को कोरम पूरा न होने पर स्थगित हुई मीटिंग
रिपोर्ट:मीनू बरकाती
पीलीभीत। शेरपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर राजस्व विभाग की टीम पहुंची। कोरम का अभाव होने के चलते मीटिंग स्थगित हो गई। इसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जारी कर विरोध प्रदर्शन किया। शेरपुर कला को नगर पंचायत बनाने के लिए शासन ने प्रस्ताव मांगा है। इसको लेकर शेरपुर कला में लेखपाल व कानूनगो ने पंचायत भवन में खुली मीटिंग की खुली मीटिंग में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण नगर पंचायत की मांग को लेकर पहुंचे।जिसमें कुछ बार्ड मेंबर पहुंचे। कोरम पूरा न होने से मीटिंग कैंसिल हो गई। अब आगे किसी और दिन बैठक की जाएगी।जिसमें एजेंडा रखकर कोरम पूरा किया जाएगा।मीटिंग कैंसिल होने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर नगर पंचायत की मांग की है।आपको बता दें शेरपुर कला को नगर पंचायत बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही है। इस को लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान भी चला चुके हैं। अफसरों के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी इसकी शिकायत की जा चुकी है। इस दौरान हसीब खां, बन्टी, नदीम हसन खां, छोटे खां, सलमान खां, दिलशाद खां, जुबैर अहमद, किशोर, मुकेश, नन्हे, सत्यपाल, सालिकराम, गुडिया, लीलावती आदि लोग मौजूद रहे।