Pilibhit
शेरपुर कला में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ सहकारी समिति का चुनाव
रिपोर्ट:मीनू बरकाती
पूरनपुर,पीलीभीत।शेरपुर कलां में सहकारी समिति संचालकों का चुनाव में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया। विकास खंड क्षेत्र के शेरपुर कलां सीमिती का चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना कराई गई।चुनाव अधिकारी ने परिणाम की घोषणा की।
असलम कुरैशी को जीशान ने 72 वोट से हराया,वही वार्ड 3 मे सुराज खां ने फैसल को 20 वोट से हराया। शोवी को मीनू ने समर्थन दिया।इसमें उनकी की जीत हासिल हुई।छह लोग निर्विरोध चुने गए।चुनाव की काउंटिंग में पुलिस बल भी मौजूद रहा।जीतने के बाद ग्रामीणों ने जीते हुए लोगों को फूल माला पहनाकर ढोल तासे बजाकर जोरदार स्वागत किया और जीत की बधाई दी।जिसमें अच्छन शाह अनवर खां सुराज खां दिलनवाज खां, मीनू बरकाती,आसिफ खान,अमानत,फरजद खान,दिलशाद खां,सलमान खान,जुनैद खान आदि भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।