शेरपुर कलां में कल सात नवंबर को निकलेगा जुलूस ए गौसिया तैयारियां हुई पूरी
रिपोर्ट:मीनू बरकाती
पूरनपुर पीलीभीत।इस्लामी कलेंडर की रबिउस्सानी माह में चांद की 11वीं यानी (7 नवंबर) को जुलूस-ए-गौसिया शेरपुर कलां में निकाला जाएगा।
तहरीक ए तहफ्फजे सुन्नियत टी टी एस ने शनिवार को इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की। बैठक में बताया निर्धारित मार्गों से ही जुलूस निकालने साथ ही पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।बैठक करते हुए कहा कि गौस-ए-आजम हजरत अब्दुल कादिर जीलानी की याद में हर वर्ष अरबी महीने रबी-उल-सानी की 11 तारीख (7 नवंबर यानि सोमवार) को जुलूस-ए-गौसिया निकाला जाता है।उन्होंने बताया कि जुलूस जामा मस्जिद के मैदान से सुबह 8 बजे रवाना होगा।जुलूस धनाराघाट रोड से नौगमा होता हुआ नवदिया कुरैशियान होकर बापस जामा मस्जिद के मैदान पर समाप्त होगा।टी टी एस के जिला मीडिया प्रभारी मीनू बरकाती ने कहा कि शरीयत के दायरे में रहकर अदबो-अदब के साथ जुलूस-ए-गौसिया में शिरकत करें कोई भी काम शरीयत को छोड़कर नही करना है।कहा कि ग्याहरवीं शरीफ सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि दुनिया के लिए अमन का पैगाम है। हजरत गौस-ए-आजम मुर्दा दिलों में ईमानी रूह डालकर जुल्म और दहशतगर्दी दूर करने के लिए आए। उनके पैगाम पर अमल कर दुनिया में शांति कायम की जा सकती है।