Pilibhit

विकसित भारत संकल्प यात्रा: भाजपा नेता गुरभाग सिंह ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर बांटे प्रमाणपत्र

पूरनपुर विकासखंड के गांव टंडोला और रुद्रपुर में में हुए कार्यक्रम
किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
ड्रोन से नैनो यूरिया का खेतों में करवाया छिड़काव 
पूरनपुर,पीलीभीतविकसित भारत संकल्प यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का स्वागत किया गया। इस दौरान डाक्टर गुरभाग सिंह ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रधामंत्री आवास और किसान सम्मान निधि लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे। इसके अलावा रुद्रपुर में ड्रोन से नैनो यूरिया का खेतों में छिड़काव कराया गया।
केंद्र सरकार के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को विकास खंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत रुद्रपुर और टंडोला गांव पहुंची। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता डाक्टर गुरभाग सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के सभी का विकास हो रहा है। सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ घर द्वार पर पहुंचा जा रहा है। जिसमें आयुष्मान कार्ड, किसान, कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि भारत को एक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है। हर नागरिक का सपना भारत को एक विकसित राष्ट्र रूप में देखना होना चाहिए। सभी को साथ मिलकर एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देना होगा। उन्होंने कई योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को आयुष्मान कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं का पात्र बनने के लिए आ रही शिकायतों को दूर किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को न्यू इंडिया का मंत्र दिया है। न्यू इंडिया एक ऐसा भारत जो आत्मनिर्भर और विकसित होगा। सरकार द्वारा चलाए जा रही उज्जवल योजना, जल जीवन मिशन, पंचायत राज विभाग ग्राम विकास विभाग, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास शौचालय, विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र बांटे गए। रुद्रपुर में उन्होंने खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव कराकर लाभ बताए। इसके अलावा पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अतेद्र पाल सिंह, टंडोला की प्रधान सूरज बानो, प्रधान प्रतिनिधि सलीम, भगवान ज्ञान सिंह, विपिन सिंह, अनुपम शर्मा, प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह, मास्टर जफर मोहम्मद, फुरकान कोटेदार, राजिक अली  असलम, जावेद, ज्ञान सिंह, आसिफ, सुरेश अवस्थी, साहिबा, इंद्रजीत विकास अग्निहोत्री, सुमन लता कमल किशोर रईस अहमद बृजेश कुमार मिश्रा, रुद्रपुर गांव में रामचंद्र, मंजीत सिंह, सरवन सिंह सहित लोग मौजूद रहे।
—————-

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!