Pilibhit

रामलीला मैदान में 8 नवंबर को होगा संतों का समागम, बहेगी भक्ति की रसधार

पूरनपुर, पीलीभीतसंतों के समागम में भक्ति की रसधार गंगा बहेगी। जिले का संत सम्मेलन नगर के रामलीला मैदान में मंगलवार को होगा। जिसमें दूर दराज से साधु संतों का आगमन होगा और भण्डारा भी रहेगा।
नगर के रामलीला मैदान में श्रीराम जानकी मंदिर है। श्री लाल बाबा महाराज जी के गुरु शिष्य परम्परा के अनुरूप श्री रणछोरदास के शिष्य राघवदास महंत हैं। महंत राघवदास ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्री रणछोरदास जी महाराज की चौथी पुण्यतिथि है। पूज्य गुरुदेव की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष संत भगवान का समागम होता है और भण्डारा भी कराया जाता है। संत सम्मेलन में नैमिषसारण्य सीतापुर से महंत सन्तोषदास जी खाकी महाराज जी आ रहे हैं। उनके अतिरिक्त शाहजहांपुर से महंत पूरनदास, मथुरा से महंत ब्रह्मानन्द जी, बदायूं के सिरोही से लाल बाबा महाराज के अनुयाई शिष्य महंत अमृतदास खाकी महाराज, नैमिषसारण्य से महंत सुरेन्द्रदास, गुरुकृपा धाम तकियादीनारपुर के महंत व वेदाचार्य कथावाचक भद्रदास सहित अतिथि के रूप में सैकड़ों साधु संतों का आगमन होगा। संत सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान मुख्य अतिथि के रूप संत सम्मेलन में भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप बरखेड़ा विधायक व अक्रिय धाम खमरिया पुल के महंत स्वामी प्रवक्तानन्द व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व लाल बाबा आश्रम अमरैया कलां के संरक्षक रविन्द्र कुमार नन्द भी संत सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे। महंत राघवदास ने बताया कि यह संत सम्मेलन साधु-संतों की शक्ति को बढ़ायेगा। साधु संतों की शक्ति व भक्ति से राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को सबक सिखायेगी। साधुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जाएगा। संत सम्मेलन आयोजक सरोज बाजपेई ने संत सम्मेलन व भण्डारा में नगर व क्षेत्र वासियों से आने का आह्वान किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!