Pilibhit

मॉक ड्रिल के माध्यम से ग्रामीणों को बताया बाढ़ में डूब रहे व्यक्ति को सुरक्षित निकालने का तरीका

मीनू बरकाती

हजारा,पीलीभीतबाढ़ प्रभावित क्षेत्र राणाप्रताप नगर में एनडीआरएफ व एसएसबी ने गुरुवार को मॉक ड्रिल किया। ग्रामीणों को बाढ़ से निपटने व सावधानी बरतने का प्रशिक्षण दिया गया।बाढ़ के दौरान होने वाली मुश्किलों को कम समय में दूर करने के लिए प्रशासन ने आवश्यक रिहर्सल भी किया।शारदा नदी मे रिहर्सल किया गया जहां डूबते हुए तीन लोगो को शारदा नदी से बचाया गया।ग्रामीणों को नदी मे डूब रहे ग्रामीणों को बचाकर रिहर्सल कर दिखाया।ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाढ़ के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।नदी का पानी पूरे उफान पर है।हर साल बाढ़ से होने वाले जानमाल के नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन प्रदेश सरकार के निर्देश पर बाढ़ से निपटने के साथ साथ प्रभावित क्षेत्रों में कम जन धन की हानि हो इसकी तैयारी में जुट गई। प्रशासन की तरफ से बाढ़ से निपटने के लिए गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन राणाप्रताप नगर की शारदा नदी पर किया गया।बाढ़ से बचाव में उपयोग के लिए लाइफ सेविंग जैकेट,लाइफ ब्वॉय,नाव आदि के संचालन की जानकारी दी गई।मॉक ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए डूबते व्यक्ति को नाव से बचाकर उसे नदी से बाहर लेकर प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन ग्रामीणों के सामने किया गया।तहसीलदार ने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए हमेशा मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए और आपदा से बचाव के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। ग्रामीणों को बताया गया कि बाढ़ आने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि संयम बरतते हुए उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए इससे निपटने का प्रयास करें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!