Pilibhit

पूरनपुर माधोटांडा सामाजिक वानिकी के तत्वधान में गोमती तट पर जलाए 501 दीप

रिपोर्ट:मीनू बरकाती

  1. पूरनपुर माधोटांडा,मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने की तिथि पर को नमामि गंगे के तहत माधोटांडा स्थित गोमती उदगम स्थल तट पर गंगा वन एवं वन्य जीव रेंजर कपिल कुमार के नेतृत्व में तत्वाधान में गंगा उत्सव मनाया गया। गंगा उत्सव के अवसर पर गंगा आरती, दीपदान दीपोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा घाट की साफ सफाई का संकल्प लिया गया। पतित पावनी मां गंगा नदी को चार नवम्बर को देवोत्थान एकादशी के दिन ही राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था। गोमती तट पर 501 दीप प्रज्वलित कर गोमती आरती की गई। इस मौके पर रेंजर कपिल कुमार, कलीनगर तहसीलदार, वन दरोगा बाबूराम, वन रक्षक सुजीत कुमार, हर्षित मिश्रा, कोसेंद्र कुमार सहित सामाजिक वानिकी का स्टाफ और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!