पुर्व जिला पंचायत सदस्य पुत्र दानिश साबरी व मौजुदा जिला पंचायत सना बी की तरफ से शेरपुर कलां मे पीएचसी में बुधवार को एक विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का होगा आयोजन
रिपोर्ट:मीनू बरकाती
पूरनपुर,पीलीभीत।पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुत्र दानिश साबरी व मौजूदा जिला पंचायत सदस्य सना बी ने मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी से वार्ता कर नेत्र शिविर लगाने को लेकर वार्ता थी।सीएमओ आलोक कुमार शर्मा ने 15 मार्च दिन बुधवार को सीएचसी शेरपुर कलां व में सुबह 10 बजे से परीक्षण आपरेशन शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिसमे 2 बजे तक एक विशाल नेत्र शिविर मे मरीजों का नेत्र परीक्षण निशुल्क किया जायेगा इसके अलावा मरीजों की मुफ्त खून की जाँच,ब्लड शुगर की जांच, हीमोग्लोविन की जाँच जिसमे व आपरेशन योग्य मरीजों को चिहिन्त कर अगले दिन जिला चिकित्सालय पीलीभीत एंबुलेंस से ले जाना व अपरेशन कराके घर तक छोड़ने की व्यवस्था निशुल्क की जायेगी।आयुष्मान कार्डधारक व गरीब मरीज इस सुविधा का लाभ ले सकते है।मरीज अपने साथ दो आईडी जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड,पहचान पत्र लेकर पहुंचे।मोहम्मद मियां उर्फ छोटे पुर्व जिला पंचायत के पुत्र दानिश मियां साबरी ने अधिकारियो से वार्ता कर नेत्र परीक्षण की शिविर के लिये वार्ता की थी जिसको लेकर शेरपुर कलां में शिविर का आयोजन किया जायेगा।इसके बाद तहसील क्षेत्र के सभी गांव में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर अगली तारीख को में लगाया जाएगा
शिविर मे नेत्र सर्जन डा० विक्की अग्रवाल डा०अनिकेत गंगवार एमओआईसी पूरनपुर,डा० आसिफ खां शेरपुर कलां एमओ,डा० रेहान रजा एमओ व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मियां उर्फ छोटे खां के पुत्र दानिश साबरी आदि मौजूद रहेंगे।