Pilibhit

पड़ोसी के साथ छत पर सोती मिली प्रेमिका, थाने में निकाह करने पर अड़ी, इश्क में मिला धोखा तो प्रेमी को सिखाया सबक

               शैलेंद्र शर्मा व्यस्त 
परिजनों को नींद की दवा खिलाकर घर से थी निकली
सुबह जागी तो हंगामा हो गया, थाने में प्रेमी से निकाह करने की जिद पर अड़ी

पीलीभीतप्रेमी से मिलने गई प्रेमिका उसकी छत पर सो गई। जागने पर सुबह हो गई। मामले की जानकारी लगने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद लड़की के परिवार के लोग पहुंच गए। घर वापस आने की बात पर वह प्रेमी से निकाह करने पर अड़ गई। काफी मान मनोब्बल के बाद उसको घर लाया गया। मामले की शिकायत थाने में की गई है। पुरानी कहावत है प्यार अंधा होता है,प्यार न कुछ देखता है न कुछ सुनता है, प्रेम प्रसंग में प्रेमी प्रेमिका रिश्ते नाते ताक पर रखकर हैरान करने वाले कदम उठा लेते हैं। कभी कभी यह सब उनकी जिंदगी के लिए  मुसीबत का एक सबब बन जाता है। बुधवार को एक ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। सेहरामऊ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती पड़ोस के युवक से इश्क लड़ा बैठी। दोनों के बीच में बात चीत शुरु हुई। प्रेम प्रसंग प्रगाढ़ होने के बाद दोनो चोरी- चुपके एक दूसरे से मिलने जुलने लगे। मंगलवार शाम परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ देने के बाद प्रेमिका आधी रात प्रेमी के घर जा धमकी। छत पर ही दोनों प्यार की पींगे बढ़ाने के बाद गहरी नींद में सो गए। आंख खुली तो भोर का उजाला हो गया। जानकारी लेने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। इधर युवती को घर न पाकर उसके परिजन भी खोजते हुए पहुंच गए। घर चलने की बात पर वह प्रेमी से निकाह करने की जिद्द पर अड़ गई। परिजनों के कहने पर युवक अपनी प्रेमिका से निकाह करने की बात से मुकर गया। घटना का शोर मचाने के बाद सेहरामऊ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस युवती को थाने लेकर आई। वही युवक मौका पाकर फरार हो गया। युवती थाने में भी प्रेमी से निकाह करने की जिद्द पर अड़ी रही। शाम तक दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चलते रहे। फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही युवती के परिजन निकाह न करने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे है। सेहरामऊ थाना प्रभारी कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया इस मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। फरार चल रहे युवक की तलाश की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!