नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
-
नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
-
कई महीनों से ठगी के मामले फरार था आरोपी, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
-
नौकरी लगवाने के नाम बदायूं जिले के आरोपी युवक ने की थी लाखों रुपये की ठगी
पूरनपुर, पीलीभीत।
नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैर जनपद के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी बीते कई माह से ठगी के मामले में फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैया कला निवासी राधेश्याम ने बताया दर्ज कराए हुए मुकदमे में बताया है उससे बदायूं जनपद के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी आरोपी युवक इंद्रपाल यादव ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर कुल सात लाख 92 हजार रुपये लिए थे।
इसके बाद आरोपी ने उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर दिया।जिसके कारण उसकी नौकरी नही लग पाई।इसके बाद पीड़ित ने दिए हुए रुपये वापस मांगे।तो टालमटोल करने लगा। रुपये वापस मांगने पर फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। दस अगस्त 2022 को पूरनपुर कोतवाली में एसपी के आदेश पर पुलिस ने बदायू जनपद के थाना सहसबान क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी इंद्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने की जिसे सोमवार को पूरनपुर कोतवाली में तैनात क्राइम इस्पेक्टर उमेश कुमार ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार जेल गया आरोपी पहले भी कई युवकों को ठगी का शिकार बना चुका है। सेहरामऊ उत्तरी थाने में भी आरोपी के खिलाफ लाखों रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज है।
इस तरह से आरोपी इंद्रपाल ने पीड़ित युवक से की थी लाखो की ठगी
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैया कला निवासी राधेश्याम ने पिछले बर्ष दर्ज कराये गए मुकदमा में बताया था कि उसकी मुलाकात पाँच वर्ष पहले बदायूं जनपद के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी इंद्रपाल से हुई थी। आरोप है कि युवक ने उसे बताया कि उसकी रेल मंत्रालय में अच्छी खासी पहुंच है। आरोपी ने उसे टीटीई बीडीओ के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इस पर युवक उसकी बातों में आ गया।
इस पर पीड़ित युवक 10 नवंबर 2018 को तीन लाख रुपये दिए। उसने ऊपर अधिकारियों को पैसे देने की बात कही। इसके बाद उसने पीड़ित युवक से औऱ रुपये की डिमाण्ड की। इसके बाद युवक ने कई बार टुकड़ो में कर कर के उसके खाते में कुल सात लाख 92 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपी ने उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर दिया। जिसके कारण उसकी नौकरी नही लग पाई। तो पीड़ित युवक ने खुद को ठगा की शिकार होना महसूस किया।
इसके बाद पीड़ित ने दिए हुए रुपये वापस मांगे। तो वह पहले टालमटोल करने लगा। बाद में रुपये वापस मांगने पर फोन पर गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद युवक ने मामले की शिकायत एसपी को तहरीर देकर की। इसके बाद नौ माह पहले एसपी के आदेश पर पुलिस बदायू जनपद के थाना सहसबान क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी इंद्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मुकदमें के विवेचक द्वारा विवेचना में आरोपी युवक इंद्रपाल के द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर दिया गया जॉइनिंग लेटर भी पुलिस की जांच में फर्जी पाया गया,जिस मुकदमे के पूरनपुर कोतवाली में तैनात विवेचक दरोगा ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 467,468 व 471 की बढ़ोत्तरी भी की गई। इसके बाद आरोपी युवक इंद्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मुख्य आरोपी इंद्रपाल पूर्व में भी कई लोगों से कर चुका है ठगी
नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी इंद्रपाल कई लोगों को अपने झांसे में ले चुका है। और कई बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपी इंद्रपाल के खिलाफ जिले की कोतवाली पूरनपुर में एक युवक से आठ लाख रुपये ठग लिए। जिसमे आरोपी के विरुद्ध पूरनपुर कोतवाली में गंभीर धाराओं में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था।
सोमवार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बदायू जिले में स्थित आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही इसी आरोपी के खिलाफ सेहरामऊ थाने में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी करने का मुकदमा भी दर्ज है। आरोप है कि आरोपी इंद्रपाल ने कई लोगों को नौकरी लगवाने के झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है। वही पूरे मामले की अगर गहनता से जांच की जाए तो आरोपी के सारे कारनामों की पोल खुलकर रहेगी।
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी युवक ठगी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
*उमेश कुमार क्राइम इस्पेक्टर, कोतवाली पूरनपुर*