Pilibhit

थाना हजारा प्रभारी ने गंगा स्नान को लेकर खजूरिया, सिद्धनगर, हजारा ग्राम तथा शास्त्री नगर के श्रद्धालुओं से अशोकनगर तथा राणाप्रताप नगर घाटों पर जाकर स्नान करने की अपील की है

गौरव भारती हजारा

हजारा,पीलीभीत जनपद के ट्रांस शारदा क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान को लेकर हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ सुरक्षा की दृष्टिगत से घाटों का निरीक्षण किया।थाना प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार ने रविवार को हजारा के धनाराघाट पर पहुंच कर गंगा स्नान को लेकर घाट का निरीक्षण किया। जहां पर स्नान करने के लिए उचित स्थान नहीं होने तथा घाट पर पानी की गहराई अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए यह घाट प्रतिबंधित कर दिया। घाट पर उचित स्थान नहीं होने पर कोई बड़ी घटना घट सकती है। जिस पर हजारा क्षेत्र की ओर से गंगा स्नान करने केलिए जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार प्रतिबंधित कर दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार ने सोमवार को होने वाले गंगा स्नान को लेकर खजूरिया, सिद्धनगर, हजारा ग्राम तथा शास्त्री नगर के श्रद्धालुओं से अशोकनगर तथा राणाप्रताप नगर घाटों पर जाकर स्नान करने की अपील की है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने आगे कहा कि गंगा स्नान को लेकर धनाराघाट पर नाव का पूरी तरह से संचालन भी बंद रहेगा। क्योंकि शारदा नदी के दूसरी ओर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान को लेकर उमड़ती है। जिस पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नावों को लगाया जायेगा। जिस पर गोताखोर मौजूद रहेंगे।ताकि कोई अनहोनी न होने पाए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!