Pilibhit

डाट लगने के बाद भी नही पकड़ा जा सका बाघ, ग्रामीणों ने वनकर्मियों को घेरा, फिर चलेगा रेसक्यू अभियान

टरकुलाइज के बाद बाघ न पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने वनकर्मियों को घेरा
अगले दिन बाघ पकड़ने पर माने ग्रामीण, बाघ की चहलकदमी से लोगों में दहशत
पूरनपुर,पीलीभीतरेस्क्यू अभियान के बाद टरकुलाइज कर डॉक्टर दक्ष के निशाने से बाघ के डाट लग गई। देखते-देखते वह अचानक झाड़ियां में गायब हो गया। वन कर्मियों ने जब तक उसे खोजा तब तक उसे होश आ चुका था। इसके चलते टाइगर पकड़ में नहीं आ सका। देर शाम वापस लौट रही टीम को ग्रामीणों ने घेरकर हंगामा काटा। दोबारा अभियान चला कर बाघ पकड़ने की बात पर सभी शांत हुए। बाघ की लगातार चहलकदमी से लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। थाना माधौटांडा क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा के एक बाग मे बाघ देखे जाने से सैकड़ों लोगों ने की बाघ की घेरा बंदी कर दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने की चारों तरफ से जाल लगाया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चला कर बाघ को ट्रेंकुलाइज किया डॉक्टर दक्ष द्वारा टाइगर के डॉट करने पर वह झाड़ियां में छिप गया। काफी प्रयास के बाद बाघ को ढूंढा गया। जैसे ही बाघ को उठाने पहुंचे। तभी उसे होश आ गया। इसको लेकर भगदड़ मच गई। घटना को लेकर मौके पर ग्रामीणों का भारी हुजूम एकत्र हो गया। बताते चलें कि शांति व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए माधौटांडा प्रभारी निरीक्षक अचल कुमार ने भारी पुलिस बल को तैनात रहा। पुलिस ने कई बार हो हल्ला कर रही भीड़ को खदेड़ा।
शाम तक बाघ के ना पकडे जाने पर बनाकर वापस जाने लगे इस पर ग्रामीणों का पर चढ़ गया नाराज लोगों ने बनकर्मियों को गिरकर जमकर हंगामा काटा। अगले दिन अभियान चलाकर बाघ पकड़ने की बात पर सभी शांत हुए। फिलहाल आबादी क्षेत्र में बाघ की चहल कदमी को लेकर ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश पनप रहा है। यदि समय रहते बाघ को पकड़कर जंगल में नहीं छोड़ा गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन कर सकते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!