जंगल मे युवक औऱ बाघ आमने सामने, युवक के छूटे पसीने युवक ने पानी मे कूदकर बचाई अपनी जान, मचा हड़कंप
पूरनपुर,पीलीभीत।जंगल से निकले बाघ को देखकर खेत पर जा रहा किसान भयभीत हो गया। किसान ने आनन-फानन में नहर में कूद कर अपनी जान बचाई है। फिलहाल घटना के बाद किसान भयभीत है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना पीलीभीत गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली माला रेंज सटी गोयल कॉलोनी की बताई जा रही है।
कॉलोनी का रहने वाला 35 साल का निरंजन दास सोमवार को अपने खेत पर जाने के लिए निकला था। निरंजन दास के सामने अचानक जंगल से निकला एक बाघ आ गया। जिसको देखते हैं। निरंजन ने अपनी जान बचाने के लिए जंगल से सटे कटना नदी में छलांग लगा दी। युवक ने काफी दूर तक नदी में तैर कर अपनी जान बचाई।निरंजन दास के शरीर पर कुछ चोटें भी आई हैं। निरंजन दास का कहना है। कि जब उन्होंने नदी में छलांग लगाई तो उन्हें चोट लग गई। युवक का दावा है। कि बाघ पास के ही एक खेत में छुपा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया है। कि बाघ युवक के आमने सामने आने की खबर मिली है। मौके पर टीम को भेजा गया है।