चेयरमैन बनने को खटकने लगी कुंडियां, कमल का फूल लेने को दावेदारों की लंबी फेहरिस्त
शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
7 नवंबर तक कर सकेंगे दावे आपत्ति, वोटरों को रिझाने में लगे प्रत्याशी, 18 नवंबर को होगी अंतिम सूची जारी
पीलीभीत। नगर निकाय चुनाव में अपनी जीत को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने कसरत शुरू कर दी है। पीलीभीत में तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायत हैं। अभी नगर निकाय चुनाव का आरक्षण तय नहीं हुआ है। इसके बावजूद संभावित प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। जो काम पिछले दशकों से नहीं हुए हैं उसे चेयरमैन बनने पर पूरा करने का दावा भी कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों के अलावा गलियों में प्रत्याशियों के पोस्टर, फ्लेक्सी और होर्डिंग पर लोक लुभावनी वादे किए गए हैं। अनपढ़ भी खुद को शिक्षित बताने से पीछे नहीं हट रहे हैं। संभावित प्रत्याशियों के दरवाजे पर पहुंचने पर वोटर सीना चौड़ा कर अपने वोट की अहमियत का गुणगान करने में पीछे नही रह रहे हैं। केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने पर सभी नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में सत्ताधारी पार्टी से टिकट लेने के लिए लंबी फेहरिस्त है।
इस बार जिले में 19633 नए मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा 20554 वोटरों का डाटा विलोपित मानकर डिलीट किया गया है। इसके साथ ही नवगठित नगर पंचायत नौगमा पकड़िया में भी 16810 लोग मतदान करेंगे। नगर निकाय चुनाव के लिए अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद अब दावे व आपत्तियां लिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए मतदाता सूची में नाम बढ़वाने से लेकर नाम व पता में संशोधन कराने के लिए आवेदन कर रहे हैं।
जिले में तीन नगर पालिका पीलीभीत, पूरनपुर व बीसलपुर और नगर पंचायत कलीनगर गुलरिया भंडारा, जहानाबाद, बरखेड़ा, बिलसंडा, न्यूरिया हुसैनपुर नव गठित नौगमा पकड़िया है। इनमें निकाय चुनाव को लेकर प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिला प्रशासन ने 31 अक्तूबर को निकाय चुनाव की अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी थी। इस करीब 19633 नए मतदाता बढ़े हैं। सूची प्रकाशन के बाद आपत्तियां और दावों का सिलसिला शुरू हो गया है। मतदाता सात नवंबर तक एडीएम वित्त एव राजस्व कार्यालय के अलावा एसडीएम कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, सभी नगर पंचायत कार्यालयों के साथ सभी मतदान केंद्रों पर दावे और आपत्तियां दे सकते हैं। 18 नवंबर को अंतिम सूची जारी होगी। एडीएम एफआर राम सिंह गौतम ने बताया ने बताया कि सात नवंबर तक मतदाता सूची को लेकर दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। लोग मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए प्रपत्र एक, नाम संशोधन कराने के लिए प्रपत्र एक ख, जबकि मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र एक ग भरकर बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। 18 नवंबर को अंतिम सूची जारी होगी।
————–
मतदाता की संख्या और इस बार बढ़े मतदाता
नाम कुल- नए- डिलीट- संशोधित
गुलड़िया भिंडारा 4841- 697- 440- 20
जहानाबाद 12065-1083- 1130- 2
बरखेड़ा 11130- 772- 629- 67
बिलसंडा 15340- 2219- 395- 0
कलीनगर 9441- 1579- 525- 69
न्यूरिया हुसैनपुर 17901- 1276- 951- 27
नौगवां पकड़िया 16810- 3985 -48- 0
पीलीभीत 105961- 6863- 4566- 250
पूरनपुर 33044- 2819- 1548- 104
बीसलपुर 65937- 6156- 3425- 147