चावल उतार को लेकर पूरनपुर, कलीनगर और पीलीभीत के राइस मिलर्स आमने सामने, अफसरों ने शांत कराया विवाद
चावल उतार को लेकर पूरनपुर और पीलीभीत के राइस मिलर्स आमने सामने, अफसरों ने शांत कराया विवाद
शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
पीलीभीत। ललौरी खेड़ा गोदाम पर चावल उतार को लेकर पीलीभीत और पूरनपुर में आमने-सामने आ गए। पीलीभीत के राइस मिल चावल न उतरने का कड़ा विरोध किया। घटना को लेकर एडीएम, एसडीएम और डिप्टी आरएमओ पहुंच गए। राइस मिलरो से वार्ता के बाद चावल उतर गया। इसके बाद विवाद शांत हो सका।
रविवार पूरनपुर और कलीनगर क्षेत्र के तमाम राइस मिलर ललौरीखेड़ा गोदाम पर चावल उतारने पहुंचे थे। जानकारी लगने के बाद पीलीभीत क्षेत्र के राइस मिलर पहुंचकर चावल उतार का विरोध करने लगे। कहासुनी होने के बाद राइस मिल आमने-सामने आ गए। इसके बाद जमकर हंगामा होने लगा। जानकारी लगने के बाद जिला खरीद अधिकारी एडीएम राम सिंह गौतम, सदर एसडीएम देवेंद्र कुमार, डिप्टी आरएमओ विजय कुमार सिंह पहुंच गए। काफी देर तक दोनों पक्षों के राइस मिलों से बातचीत की गई। इसके बाद पूरनपुर का चावल गोदाम में उतरने के बाद मामला शांत हुआ। एडीएम राम सिंह ने बताया चावल उतार को लेकर पीलीभीत व पूरनपुर क्षेत्र के राइस मिलरों में चावल उतार को लेकर कहासुनी हो गई थी। चावल उतरवा दिया गया है। शासन से चावल उतारने को लेकर गोदाम का ऑनलाइन अलॉटमेंट होता है।