Pilibhit

गौ तस्करों से मुठभेड़ में चली गोली एक घायल.चारो गिफ्तार

रिपोर्ट:मीनू बरकाती

पूरनपुर,पीलीभीत। गौ तस्कर और पुलिस की हुई मुठभेड़, दोनों के बीच चली गोली,गोली लगने से एक घायल,गौ तस्कर तीन गिरफ्तार,पूरनपुर कस्बे में गो तस्करो पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,पुलिस मुटभेड़ मे एक घायल बाकी तीन हिरासत मे,चैकिंग के दौरान पुलिस पर हमला, गौ तस्करों पर मुकदमा हुआ दर्ज,गौ तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में चार लोगों को पुलिस ने धर दबोचा,पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी रोड बनकटी के पास रेलबे लाइन से लगे हुए जंगल के पास गौ तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ वही जबावी कार्रवाई मे रिजवान के पैर मे लगी गोली वही जाविर,इरशाद, दिलशाद को पुलिस ने अबैध तंमचे व गोवंश पशु हत्या के उपकरण और एक गोवंश पशु सहित पुलिस ने बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।जिनको लेकर आज पुलिस ने खुलासा किया है वही गौ तस्करों के पास से नाजायज दो तमन्चे व जिंदा करतूत सहित हत्या करने के औजार भी बरामद किए है।वही पकड़े गये तस्करों को लेकर आज पूरनपुर सीओ ने खुलासा करते हुए बताया है गिरफ्तार किया गए गौ तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!