Pilibhit

गोमती महोत्सव का समापन, डीएम ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

 

 

पीलीभीतआदि मां गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित गोमती शरद कालीन महोत्सव का समापन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द लिया गया और बच्चों की प्रशंसा भी गई। आयोजित महोत्वस में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, व्यापार मण्डल, विभिन्न एसोशिएसन ने द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल कलीनगर एसोशिएसन के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे जनपद में प्रतिभाओं कमी नहीं है, बच्चों को प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाये। जिससे कि बच्चें अपनी प्रतिभा को दिखा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आगे भी किया जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा सभी को बधाई दी गई। कार्यक्रम के अन्त में उप जिलाधिकारी पूरनपुर व कलीनगर द्वारा जिलाधिकारी को मॉ गोमती की प्रतिमा भी भेंट की गई।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी कलीनगर शिखा शुक्ला, पूरनपुर एसडीएम आशुतोष गुप्ता, बीडीओ सर्वेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर खण्ड, तहसीलदार कलीनगर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!