Pilibhit

केडी इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया स्थापना दिवस

 

पूरनपुर,पीलीभीत। के डी इंटरनेशनल स्कूल का स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रबंधक सहित कई शिक्षकों ने छात्रों के भविष्य संभालने के टिप्स दिए। सभी को स्कूल आने के बारे में बताया गया।
कलीनगर तहसील के सुखदासपुर नवदिया में स्थित केडी इंटरनेशनल स्कूल का प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसी के उपलक्ष्य में विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर स्थापना दिवस मनाया गया। प्रबंधक पवन साहनी ने मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया। छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इसमें विद्यालय के छात्रों ने अपने सांस्कृतिक, पारंपरिक एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित नृत्य विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व अतिथियों ने बच्चों का हौसला बर्धन किया। प्रबंधक पवन साहनी ने छात्रों को संदेश दिया कि जीवन में शॉर्टकट नहीं होना चाहिए। बल्कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया विद्यालय आने से छात्र छात्राओं के लिए उचित मार्गदर्शन एवं सही दिशा निर्देश मिल जाते हैं। प्रधानाचार्य डॉ शोएब खान ने बताया छात्र प्रतिभाओं एवं शक्तियों पहचान कर विकसित करके उन्हें संसार रूपी गगन में ऊंची उड़ान उड़ने के लिए तैयार रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा आधुनिक शैक्षिक तकनीकों के आधार मानकर विद्यार्थियों की पारंपरिक, सांस्कृतिक, नैतिक एवं पैतृक मूल्यों के साथ सर्व भौमिक विकास करेंगे। जो समाज एवं राष्ट्र के लिए हितकारी हो। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक आयुषी आनंद, अमन ठाकुर, तुलसीराम, अंशु शुक्ला, संजीव कुमार, कुलजीत सिंह, अवधेश राठौर, नीरज श्रीवास्तव, ब्रजेश कुशवाहा, देवेंद्र मौर्या, इमरान खान, स्वेता, लक्ष्मी, निशा, निधि, लिपिक अत्येंद्र मिश्रा व राहुल जोशी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!