Pilibhit

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शारदा में लगायी आस्था की डुबकी

रिपोर्ट:गौरव भारती/मीनू बरकाती

हजारा,पीलीभीतमंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर जहां क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने सरोवरों,तालाबों और नदियों के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना किया।वही ट्रांस शारदा क्षेत्र के हजारा धनारा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शारदा नदी के तट पर भारी संख्या में पहुंचकर स्नान, ध्यान,पूजा अर्चना और दान-पुण्य किया।इस अवसर पर जनपद खीरी के कस्बा भानपुरी खजुरिया की शिव मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया।हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में मुख्य रुप से अर्जुन,जगदीश तिवारी, उमेश,पंकज और प्रभु राय कार्य सेवा करते रहे।

मेले में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए जगह जगह पानी सुरक्षा की दृष्टि से संकेतक लगाये गये।महिलाओं को स्नान करने के अलग इंतजाम किए गये।और पुरुषों को अलग इंतजाम था किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रही।इस दौरान हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा,उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार कांस्टेबल शिवम्, अंकुर, यसवीर,सोहीत, महिला कांस्टेबल अन्नु मौजूद रहे।

पेंटुन पुल नहीं बनने से श्रद्धालुओं को हुई दिक्कत

विभागीय अधिकारी की लापरवाही के चलते पेंटुन पुल समय से एक माह अधिक बीतने के बाद भी नहीं बन सका निर्माण कार्य।अभी तक प्रशासन ने टेंडर तक नहीं किया है,और ना ही नौका संचालन शुरू किया है, इतना ही नहीं घाटों तक आने जाने के लिए मार्ग भी दुरुस्त नहीं कराये गये हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!