Pilibhit

कलीनगर क्षेत्र में नेपाली हाथियों का लगातार दसवें दिन आतंक जारी, कई किसानों की फसलें खाकर रौंदी

कलीनगर क्षेत्र में नेपाली हाथियों का लगातार दसवें दिन आतंक जारी, कई किसानों की फसलें खाकर रौंदी
ग्रामीणों ने एकत्र होकर हाथियों को जंगल की तरफ दौड़ाया
पीलीभीतइंडो नेपाल बॉर्डर खुला होने से शारदा पार गांव में नेपाली वन्यजीव अक्सर अपनी आमद दर्ज कराते रहते हैं। ऐसे ही बीती रात्रि हाथियों के झुंड ने रमनगरा क्षेत्र के कई ग्रामीणों के धान की फसल खाने के बाद रौंदकर बर्बाद कर दी। हाथियों की चिंघाड़ने की आवाज सुनकर नींद से जागे ग्रामीण एकत्र हो गए और लाठियां लेकर शोर-शराबा करते हुए हाथियों को जंगल की तरफ दौड़ा दिया। फिलहाल तैयार होने को आई फसल के खराब होने से किसान काफी परेशान हैं।
कलीनगर तहसील के रमनगरा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण शारदापार छप्परपोश घर बनाकर खेती-बाड़ी करते हैं। यह इलाका नेपाल के शुक्ला फांटा सेंचुरी के जंगल से सटा हुआ है। इसके चलते यहां नेपाली हाथी, तेंदुआ, गेंडा सहित अन्य वन्यजीव भारतीय क्षेत्र में आकर दहशत फैलाते हैं।  शारदा पार के गांव गोरख डिब्बी, थारू बस्ती ढकिया में पिछले 10 दिनों से नेपाली हाथी तांडव मचा रहे हैं। अब तक एक दर्जन किसानों की फसले खाकर नष्ट कर चुके हैं। शनिवार रात हाथियों का झुंड गोरखडिब्बी में घुस गया। इसके बाद संजीत, राजन, छोटे सहित कई ग्रामीणों के धान और गन्ने की फसल उजाड़ दी। हाथियों के चिंघाड़ने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। लोगों ने शोर मचाकर और पीपे बजाकर हाथियों को जंगल की ओर दौड़ाया। सूचना मिलने के बाद लग्गा भग्गा वन चौकी वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। लगातार हाथियों की आमद से ग्रामीण काफी दहशत में है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!