Pilibhit

कर्ज और उधारी से बचने के लिए प्रभजोत ने रची थी लूट की फर्जी घटना, एसपी अतुल शर्मा ने 24 घंटे में किया खुलासा

              शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
पीलीभीतकर्ज और उधारी से बचने के लिए प्रभजोत ने लूट की फर्जी घटना रची थी। एसपी के कुशल नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर फर्जी घटना का पर्दाफाश कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। युवक के पास लाखों की नगदी व अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने 5 टीमें बनाई थी। शुरुआत में हुई घटना फर्जी लगने के बावजूद एसपी ने इसे चुनौती मानकर सफल खुलासा किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी प्रभजोत सिंह गांव में ही लगे एक क्रय केंद्र पर ठेकेदार है। ठेकेदार को धान खरीद में काफी घाटा हुआ था। इससे वह कर्ज व उधारी में डूब गया। लोग रुपए मांगने उसके घर पहुंचने लगे। इससे परेशान होकर उसने 12 दिसंबर देर शाम लूट की मनगढ़ंत घटना रचकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया।
इस मामले में युवक ने 12 दिसंबर देर शाम पुलिस को बताया की बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक से 4 लाख निकाले थे। नगर में जरूरी काम निपटाने के बाद देर शाम वह अपनी कार से घर वापस लौट रहा था। रात 9 गांव से पहले लहिया ब्रह्मदेव के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कार को रोक लिया था। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने तमंचे से कार के बोनट पर कई राउंड फायर किए थे। जान बचाकर युवक वहां से भाग निकला था। इस बीच बदमाश ड्राइवर के बराबर सीट पर रखे 5 लाख की नकदी लूट कर दियूरिया की ओर फरार हो गए थे। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने सर्विलांस, एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे। एसपी ने खुलासे के लिए 5 टीमें बनाई थी। जो आपके पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही थी मंगलवार दिन भर एसओजी व सर्विलांस टीम क्षेत्र में डेरा जमाए रही। एसपी अतुल शर्मा के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे में मंगलवार रात 9 बजे घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 लाख 80 हजार की नकदी भी बरामद की है। घटना के खुलासे की टीम में कोतवाली प्रभारी अशोक पाल, एसओजी टीम प्रभारी जगदीप मलिक, सर्विलांस टीम प्रभारी गौरव बिश्नोई, क्राइम इंस्पेक्टर उमेश कुमार, उप निरीक्षक आयुष कुमार, रजत बालियान शामिल हैं।
——–
युवक ने कर्ज से बचने के लिए लूट की मनगढ़ंत घटना रची थी। इस मामले में युवक को जेल भेजा गया है। उसके पास तमंचा भी बरामद हुआ है। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, एसओजी सहित 5 टीमें बनाई थी।
अतुल शर्मा
एसपी पीलीभीत
——-
पुलिस के सवालों में उलझ गया प्रभजोत
मंगलवार घटना को लेकर प्रभजोत को कोतवाली बुलाया गया था। इसके बाद सीओ व कोतवाल ने बंद कमरे में पीड़ित से लगभग 4 घंटे तक घटना के बारे में पूछताछ की। शाम को एसपी ने भी कोतवाली पहुंचकर मातहतो से घटना के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस जवाबों में ही युवक उलझ गया। इससे घटना के खुलासे में आसानी हुई।
युवक के अनुसार बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कार के बोनट पर कई राउंड फायर किए थे। इस पर युवक की कार पर गोली के निशान भी मिले। घटना के बाद युवक ड्राइवर सीट के बराबर रखे थैले को छोड़कर मोबाइल लेकर भाग गया। घटना के पहले दिन ही पुलिस इसे संदिग्ध मान रही थी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!